पुरुलिया. आम चुनाव के छठे चरण में शनिवार 25 मई को पुरुलिया समेत राज्य की आठ संसदीय सीटों पर मतदान होगा. उससे पहले शुक्रवार को पुरुलिया के सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी साजो-सामान के साथ मतदानकर्मी पहुंच गये. शनिवार को सुबह 6:00 बजे से मतदान होगा. शुक्रवार सुबह से ही पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के चार डीसीआरसी केंद्रों – रघुनाथपुर अनुमंडल के रघुनाथपुर कॉलेज, मानबाजार अनुमंडल के मानबाजार मानभूम कॉलेज, झालदा अनुमंडल के झालदा सत्यभामा विद्यापीठ और पुरुलिया अनुमंडल के सिदो कानू बिरसा विश्वविद्यालय से मतदान-कर्मी इवीएम व अन्य मशीनों के साथ मतदान केंद्रों में पहुंच गये. इस बार पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मालूम रहे कि पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र में 18,19,989 मतदाता हैं, जिनमें 9,22,182 पुरुष मतदाता और 8,97,787 महिता मतदाता हैं, जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 20 है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 1903 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 1898 मुख्य मतदान केंद्र और पांच सहायक मतदान केंद्र हैं. जिला में कुल 10 पिंक पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं, जो पूरी तरह से महिलाओं के अधीन होंगे. सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इस चुनाव प्रक्रिया में 11564 पुरुष और 127 महिला वोटकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. जिला में 201 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. इस चुनाव में पुरुलिया सीट पर कुल 137 कंपनी केंद्रीय बल तैनात हैं. सभी क्षेत्रों में क्यूआरटी टीम भी मुस्तैद रहेगी. चुनाव के दौरान जिला प्रशासन का विशेष कंट्रोल रूम खुला होगा, जिसका नंबर है -03252 228566. इस नंबर पर फोन करके चुनाव से जुड़ी शिकायत की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है