बिजली बिल को लेकर विभागों के लिए दिशानिर्देश जारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बिजली की खपत व बिल को लेकर विभागीय सचिवों को कड़ी फटकार लगायी थी और सभी विभागों को बिजली खर्च कम करने की हिदायत दी थी. इसके बाद से अब राज्य सचिवालय की ओर से सभी विभागों को दिशानिर्देश जारी किये गये हैं.
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बिजली की खपत व बिल को लेकर विभागीय सचिवों को कड़ी फटकार लगायी थी और सभी विभागों को बिजली खर्च कम करने की हिदायत दी थी. इसके बाद से अब राज्य सचिवालय की ओर से सभी विभागों को दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. बताया गया है कि राज्य के कई विभागों का करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विभागों को अपना बिजली खर्च कम करने की हिदायत दी है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने गत गुरुवार को प्रशासनिक बैठक के दौरान बिजली की बर्बादी को लेकर चिंता जाहिर की थी. प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात पर काफी गुस्सा जताया कि कई दफ्तर और स्कूल बिजली की बर्बादी कर रहे हैं.
हालांकि, सरकारी दफ्तरों में बिजली बर्बादी की यह शिकायत कोई नयी बात नहीं है. लेकिन राज्य सचिवालय ने राज्य के सभी विभागों को बिजली खपत कम करने के निर्देश दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है