बैंक में अग्निकांड से इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य सामान जल कर खाक
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर पाया काबू
बांकुड़ा. देर रात सहकारिता बैंक की एक शाखा में आग लग गयी. आग में बैंक के कंप्यूटर, पैसे गिनने की मशीनें और अन्य इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गये. बैंक कर्मियों व स्थानीय निवासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. मामला बांकुड़ा जिले के सारेंगा स्थित एक सहकारिता बैंक का है. मिली जानकारी के मुताबिक बांकुड़ा के सारेंगा ब्लॉक स्थित बांकुड़ा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की सारेंगा शाखा में अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी पूरे दिन लेन-देन चलता रहा. शाम को बैंक की शाखा बंद हो गयी और कर्मचारी व अधिकारी घर लौट गये. रात को बैंक से धुआं निकलता देख सुरक्षाकर्मी ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया. आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी. अग्निकांड की सूचना खातड़ा फायर स्टेशन को दी गयी. बैंक स्टाफ के मुताबिक मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही बैंक स्टाफ और अधिकारियों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया. बैंक की तरफ से बताया गया कि आग में बैंक के कंप्यूटर, कई कैश काउंटिंग मशीनें, एसी और पंखे समेत अन्य इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. लेकिन दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं हुआ. बैंक अधिकारियों ने दावा किया कि सभी एहतियाती उपायों के बावजूद आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. इस बारे में ब्रांच मैनेजर दीपजीत विश्वास ने बताया कि रात में खबर मिलते ही वह बैंक में पहुंचे एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की और दमकल को भी सूचित किया गया. लेकिन उनके आने से पहले ही आग पर काबू पाया गया. दमकल अधिकारी अंजन बंदोपाध्याय ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की चलते ही आग लगी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है