आज मेडिकल कॉलेजों में बंद रहेंगे इमरजेंसी व आउटडोर विभाग
राज्य के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. जूनियर डॉक्टरों के गवर्निंग बोर्ड (जीबी) की बैठक के बाद घटना की न्यायिक जांच की मांग की गयी. उधर, कोलकाता मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ए मुखोपाध्याय ने कहा: हमने तय किया है कि राज्य में जितने मेडिकल कॉलेज हैं, उनके रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर सीज वर्क करेंगे. वे सोमवार को इमरजेंसी और आउटडोर विभाग में कार्य नहीं करेंगे.
कुछ मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने अलग-अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है वे सोमवार से धरना पर रहेंगे. राज्यभर के जूनियर डॉक्टरों ने आपातकालीन और गैर-आपातकालीन दोनों सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों का कहना है कि हम कहीं भी मरीज को अस्पताल में प्रवेश करने से नहीं रोकेंगे. हम स्वयं को इस सेवा से बाहर रखेंगे. वहीं, सोमवार को शाम चार बजे कोलकाता मेडिकल कॉलेज से जूनियर डॉक्टर्स एक बड़ी रैली निकालेंगे. यह कॉलेज स्क्वायर से आरजी अस्पताल तक जायेगी.
राज्यभर के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर रैली में शामिल हो सकते है. वहीं इस दिन विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पृथक रुप धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जब तक जूनियर डॉक्टरों की बुनियादी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है