विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर

वैश्विक जनसंख्या मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:36 PM

दुर्गापुर.

वैश्विक जनसंख्या मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस दिन दुर्गापुर सब डिवीजन वोलेंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की पहल पर दुर्गापुर सब डिवीजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल विभाग के अधिनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर के सहयोग से डीपीएल इलाके के एक क्लब हॉल में परिचर्चा का आयोजन किया गया. बैठक का फोकस सतत विकास, प्रजनन स्वास्थ्य और लैंगिक समानता, जनमत निर्माण और नये लोगों को रक्तदान में शामिल करने पर था. पश्चिम बंगाल वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स सोसाइटी के राज्य सचिव कवि घोष ने बैठक का उद्घाटन किया. रक्तदान आंदोलन के नेता राजेश पालित और श्यामल भट्टाचार्य, वकील अयूब अंसारी भी उपस्थित थे. अध्यक्षता सांस्कृतिक संस्था दुर्गापुर श्रुतिरंगम के नेता कुंतल रॉय ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन मुद्दों को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version