शेक्सपीयर सरणी में दफ्तर से 8.50 लाख रुपये लेकर फरार कर्मचारी गिरफ्तार

दफ्तर में काम करने के दौरान वहां से कंपनी के कलेक्शन के 8.50 लाख रुपये लेकर फरार होनेवाले कर्मचारी को दो दिन की मश

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 1:37 AM

कोलकाता. दफ्तर में काम करने के दौरान वहां से कंपनी के कलेक्शन के 8.50 लाख रुपये लेकर फरार होनेवाले कर्मचारी को दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज है. घटना शेक्सपीयर सरणी थाने की है. इधर, कंपनी की तरफ से पुलिस को शिकायत में बताया गया कि शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक कार्यालय में इम्तियाज लंबे समय से काम करता था. उसका काम उसकी कंपनी के साथ व्यवसाय करनेवाले कंपनियों से व्यावसायिक लेनदेन की रकम को इकट्ठा करना था. शिकायत में बताया गया कि इम्तियाज को सोमवार को कुछ जगहों से कलेक्शन करने के लिए भेजा गया था. बताया जा रहा है कि वह पैसे लेकर कार्यालय नहीं लौटा. उसे फोन करने पर मोबाइल बंद पाया गया, जिसके बाद स्थानीय शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

इधर, पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि वह बुधवार को अपने एक परिचित के साथ रुपयों के लेनदेन के लिए इलाके में आनेवाला है. इस खबर के बाद शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने रेड कर इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version