रानीगंज शहर को जाम से उबारने को निगम का चला अभियान
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद राज्यभर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन, नगर निकाय व पंचायतों ने कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है. इस क्रम में रानीगंज शहर को भी आये दिनो होनेवाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आसनसोल नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
रानीगंज.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद राज्यभर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन, नगर निकाय व पंचायतों ने कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है. इस क्रम में रानीगंज शहर को भी आये दिनो होनेवाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आसनसोल नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस कड़ी में शनिवार को रानीगंज स्टेशन रोड, रानीगंज बाजार, पीएन मालिया रोड सहित विभिन्न इलाकों में अवैध कब्जे को हटाने व ढहाने का अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के पहले चरण में सर्वे के जरिये सड़कों पर अतिक्रमण करनेवालों, अपनी दुकान को आगे बढ़ा लेनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके साथ ही फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड मांगे जा रहे हैं. इस सर्वे का उद्देश्य रानीगंज शहर को व्यवस्थित करना है. आनेवाले तीन से चार दिन तक यह अभियान चलेगा.इस बारे में बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. कहा कि आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में फुटपाथ व सड़कों का निरीक्षण किया. शहर को व्यवस्थित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है