कृष्णानगर में फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण

नदिया जिले के कृष्णानगर में फेरीवालों को हटाने का अभियान शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:30 AM

कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर में फेरीवालों को हटाने का अभियान शुरू हो गया है. कृष्णानगर थाने के पास फुटपाथ पर बनी कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. यह देख हॉकर फूट-फूटकर रोने लगे.

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. फुटपॉथ पर दुकान लगाने वाली सुचित्रा मित्रा अब हम कहां जाएंगे? घर-संसार कैसे चलेगा? विप्लव साहा ने कहा : मैं 40 वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगा रहा हूं. हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया. सिर्फ माइकिंग की गयी थी. इसके बाद दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया. हमारे लिए पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी.

इस विषय में कृष्णानगर नगरपालिका की चेयरमैन रीता दास ने कहा कि हम ऊपर से मिले निर्देश का पालन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version