रेमाल से भागीरथी में कटाव खेती की जमीन नदी में समाये
नदी के किनारे भीषण कटाव से ग्रामीणों में खौफ है. रेमाल के प्रभाव से तेज बारिश व तूफान के चलते नदी का जल-स्तर बढ़ गया है और लहरें उठ रही हैं.
बर्दवान/पानागढ़. चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से पूर्व बर्दवान में भागीरथी नदी भी उफान पर है. कालना नगरपालिका के वार्ड 10 के पालपाड़ा में उफनती भागीरथी नदी ने कई सौ मीटर खेतिहर भूमि निगल ली है. नदी के किनारे भीषण कटाव से ग्रामीणों में खौफ है. रेमाल के प्रभाव से तेज बारिश व तूफान के चलते नदी का जल-स्तर बढ़ गया है और लहरें उठ रही हैं. तटवर्ती पालपाड़ा का बड़ा खेतिहर क्षेत्र कटाव के चलते नदी में समा गया है और यह सिलसिला रह-रह कर जारी है. इससे ग्रामीण डरे हुए हैं. सूचना पाकर कालना नगरपालिका व जिला प्रशासन की उस गांव में स्थिति पर विशेष नजर है. गांव के निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है