हाइकोर्ट के असुरक्षित गवाहों के लिए अंडमान में बयान केंद्र की स्थापना
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के मायाबंदर जिला अदालत में असुरक्षित गवाहों के लिए बयान केंद्र (वीडब्ल्यूडीसी) की स्थापना की है.
कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के मायाबंदर जिला अदालत में असुरक्षित गवाहों के लिए बयान केंद्र (वीडब्ल्यूडीसी) की स्थापना की है. वीडब्ल्यूडीसी की स्थापना का उद्देश्य असुरक्षित गवाहों की रक्षा करना है. उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मध्य अंडमान जिले के मायाबंदर में वीडब्ल्यूडीसी की स्थापना की गयी है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि पोर्ट ब्लेयर से 250 किलोमीटर दूर मायाबंदर में स्थापित वीडब्ल्यूडीसी में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा : इसे 29 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है. मैं आश्वस्त हूं कि मायाबंदर की जिला न्यायपालिका इस केंद्र का बेहतरीन इस्तेमाल करेगी, ताकि इसके उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है