बर्दवान रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवानों की सरेआम किन्नरों ने की पिटाई

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को सरेआम संगठित होकर किन्नरों ने आरपीएफ जवानों की पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:13 PM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को सरेआम संगठित होकर किन्नरों ने आरपीएफ जवानों की पिटाई कर दी. किन्नरों द्वारा की गयी पिटाई में आरपीएफ की एक महिला सब-इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल समेत एक सब-इंस्पेक्टर और दो पुरुष कांस्टेबल घायल हुए हैं. आरपीएफ के दो घायल जवानों के नाम पीयूष सिंह और आशीष कुमार नायक है. पिटाई के बाद किन्नरों ने बर्दवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ पोस्ट का घेराव कर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि बर्दवान आरपीएफ के जवान उन्हें परेशान करते हैं. उनपर मामले दायर किये जाते हैं. वे अपने काम से टिकट लेकर भी ट्रेन में सफर करते हैं तब भी आरपीएफ के जवान उनपर झूठे मामले दायर कर फाइन वसूलते हैं. इस परेशानी से तंग आकर संगठित होकर बर्दवान आरपीएफ पोस्ट कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया गया. मौके पर कई दर्जन किन्नर मौजूद थे. हालांकि इस मामले को लेकर आरपीएफ की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है. आरपीएफ सूत्रों का कहना है कि उक्त किन्नरों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. शिकायत मिलने पर ही वे कार्रवाई करते हैं. जबकि इन किन्नरों का कहना है कि रात को बारह बजे उन्हें बुलाकर कहा जाता है कि केस देना होगा. इस घटना को लेकर मंगलसवार को किन्नरों ने बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा किया. किन्नरों ने बताया कि उनपर बर्दवान आरपीएफ की ओर से शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जाता है. सोमवार को मतदान के बाद हावड़ा से लौटते समय ट्रेन में कई किन्नरों को आरपीएफ ने परेशान किया. इसी के चलते मंगलवार को बर्दवान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कार्यालय का घेराव कर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस घटना के बाद उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version