चोरी की हर घटना की करें प्रमुखता से जांच : सीपी

सामूहिक पिटाई की घटनाओं पर अंकुश के लिए सीपी का सख्त निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:49 AM

सामूहिक पिटाई की घटनाओं पर अंकुश के लिए सीपी का सख्त निर्देशकोलकाता पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग में शहर के थाना प्रभारियों को सीपी ने किया सतर्क सीपी ने कहा, सड़क के बजाय फुटपाथ से ही आवाजाही करें राहगीर, इस पर ध्यान दे ट्रैफिक विभाग संवाददाता, कोलकाता शहर के विभिन्न इलाकों में चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई से बेकसूर लोगों की होनेवाली मौत की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के प्रत्येक थानों के थाना प्रभारियों से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्क रहना होगा. चोरी की छोटी-छोटी घटनाओं की भी गंभीरता से जांच करनी होगी. चोरी की घटनाओं को नजरंदाज करना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसी लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई होगी, क्योंकि छोटी-छोटी चोरी की घटनाओं के कारण लोगों के मन में रोष बढ़ जाता है. जो बाद में चलकर सामूहिक पिटाई का कारण बनता है. इसके कारण सभी थानों के प्रभारी अपने थानों में दर्ज चोरी की घटनाओं की गंभीरता जांच करें. शुक्रवार को अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल ने शहर के विभिन्न थाने के ओसी को लेकर आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में यह निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version