पश्चिम बंगाल : कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली (Abhijit Ganguly) ने राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इस दाैरान उन्होंने कहा मैं ऑल इंडिया टीम में शामिल हो गया. मैं टीम के अनुशासित सिपाही के रूप में काम करना चाहता हूं. आज कहने को कुछ खास नहीं. हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल से एक भ्रष्ट पार्टी को राज्य से बाहर करना है. ताकि वे 2026 में सत्ता में न आ सकें. मैं इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाऊंगा.
तमलुक से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव
उल्लेखनीय है कि तामलुक के वर्तमान सांसद दिब्येंदु अधिकारी हैं. तृणमूल के टिकट पर जीत हासिल करने के बावजूद अधिकारी विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी के करीब है. बीजेपी की पहले चरण की उम्मीदवार सूची में सौमेंदु अधिकारी का नाम है. कांथी सीट से लड़ रहे हैं. जहां मौजूदा सांसद शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी हैं. अगर अटकलें सच हैं तो जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय तमलुक से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि दिब्येंदु को कहां से टिकट मिलता है. हालांकि अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, ”अगर पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा.
Pm Narendra Modi News: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
अभिजीत ने जज के पद का अपमान किया : शशि पांजा
अभिजीत गंगोपाध्याय पर तृणमूल ने फिर बोला हमला. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शशि पांजा ने कहा, ”उनके घर राजनीतिक हस्तियों का आना-जाना लगा रहता था. आज यह साफ हो गया है कि वह जज की बेंच पर बैठकर बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में थे. उन्होंने जज के पद का अपमान किया है.