यूपीएससी की तैयारी के लिए ली गयी 15 विद्यार्थियों की परीक्षा
इनमें से जिनका बेहतर नतीजा आयेगा उन्हें हैदराबाद के एमएस अकाडमी में तैयारी के लिए भेजा जायेगा.
रानीगंज. रानीगंज के सेंट चिश्ती स्कूल में यूपीएससी की तैयारी के लिए सोमवार को 15 विद्यार्थियों की परीक्षा ली गयी. इनमें से जिनका बेहतर नतीजा आयेगा उन्हें हैदराबाद के एमएस अकाडमी में तैयारी के लिए भेजा जायेगा. वहां उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनके रहने और खाने का भी इंतजाम किया जायेगा. इस बारे में स्कूल के सचिव मोहम्मद अनवर ने बताया कि हैदराबाद के एमएस अकाडमी लगभग पिछले आठ वर्षों से 29 शहरों के 90 प्रशिक्षण केंद्रों में विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी के लिए चुनाव कर रही है. इन 90 केंद्रों में विद्यार्थियों का चुनाव किया जाता है. इसके बाद इन विद्यार्थियों को हैदराबाद ले जाया जाता है, जहां विशेषज्ञों द्वारा उन्हें आइएएस की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाती है. उन्होंने बताया कि रानीगंज की सेंट चिश्ती स्कूल में पहली बार इसका मौका मिला है और इस वजह से वह बहुत खुश हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें काफी कम समय मिला. इस वजह से सिर्फ 15 बच्चों की ही परीक्षा ली जा सकी. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि रानीगंज के बच्चों को इस तरह का प्रशिक्षण हासिल करने का मौका मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है