यात्रियों की सहूलियत के लिए बैरकपुर व दमदम स्टेशन से बस सेवा कोलकाता. 12 कोच की लोकल ट्रेनों के आवागमन के लिए सियालदह स्टेशन पर एक से लेकर पांच नंबर प्लेटफार्म तक का विस्तार किया जा रहा है. गुरुवार मध्य रात से शुरू यह काम रविवार दोपहर तक चलेगा. इस दौरान इन पांचों (एक से पांच नंबर) प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली रोजाना 894 लोकल ट्रेनों में से 88 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इस काम के कारण कुल 806 लोकल ट्रेनों में से 147 ट्रेनों का आवागमन दमदम जंक्शन और दमदम कैंट स्टेशन से होगा. इसके अलावा, रविवार तक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, हाटे बाजारे एक्सप्रेस, सियालदह-बालुरघाट एक्सप्रेस, सियालदह-लालगोला पैसेंजर और सियालदह-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन सियालदह के बदले कोलकाता स्टेशन से होगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इन पांच प्लेटफॉर्म को छोड़ कर सियालदह स्टेशन पर छह से 21 नंबर प्लेटफॉर्म तक (कुल 16 प्लेटफॉर्म) ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहेगा और लोकल ट्रेनों की सेवाएं जारी रहेंगी. इस बारे में पूछे जाने पर डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि 12 कोच वाली लोकल ट्रेनों के परिचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है. इन पांच प्लेटफार्म पर विस्तार, इंटरलॉकिंग समेत कुछ महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे. 147 ट्रेनें अपनी अंतिम यात्रा दमदम जंक्शन और दमदम छावनी स्टेशन पर समाप्त करेगी और ये ट्रेनें इन्हीं दो स्टेशनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सहूलियत के लिए राज्य परिवहन सचिव सौमित्र मोहन से अतिरिक्त सरकारी बसें चलाने की अपील की गयी है. इन प्लेटफॉर्मों के विस्तार होने से इसका लाभ यात्रियों को ही मिलेगा. केवल पांच प्लेटफॉर्म है बंद केवल पांच प्लेटफॉर्म बंद है. छह से 14 नंबर प्लेटफॉर्म तक ट्रेनें चल रही हैं. यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो रही है. इसके लिए अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलायी जा रही हैं. सियालदह से खुलने वालीं सभी ट्रेनें 12 कोच वाली हैं. यात्री धैर्य रखें. रेलवे सदैव यात्रियों के साथ है. कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे यात्रियों के लिए दो स्टेशनों से बस सेवा भी शुरू यात्रियों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार से रविवार तक बैरकपुर और दमदम से बस चलाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि बैरकपुर स्टेशन से डनलप तक तीन बसें चलेंगी. ये बसेें बैरकपुर स्टेशन से रवाना होकर टीटागढ़, खड़दह, पानीहाटी और रथतला होते हुए डनलप पहुंचेंगी. दमदम से बेलगछिया मेट्रो स्टेशन तक चार बसें चलेंगी. ये बसें दमदम से रवाना होकर नागेरबाजार, श्यामनगर, लेकटाउन, पातीपुकुर होते हुए बेलगछिया मेट्रो स्टेशन जायेगी. इन दोनों जगहों से बस सेवा सुबह छह बजे से उपलब्ध होगी. दूसरी ओर दमदम और बेलगछिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेनों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. यात्रियों को हुई भारी परेशानी लोकल ट्रेनों के रद्द होने से शुक्रवार सुबह से सियालदह की मेन और बनगांव शाखा के यात्रियों को भारी परेशानी हुई. यात्रियों ने आरोप लगाया कि कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल रही है. बैरकपुर, नैहाटी, कल्याणी, शांतिपुर, राणाघाट, हासनाबाद और बनगांव से यात्रा करने वाले यात्रियों को शुक्रवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. दमदम स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है