13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, एक व्यक्ति घायल, पांच घर हुए क्षतिग्रस्त

पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

कारखाने की छत भी उड़ी

संवाददाता, कोलकाता/हल्दिया

पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिला पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह फैक्टरी अवैध रूप से एक घर में संचालित की जा रही थी और रविवार देर रात हुए धमाके के कारण उस घर की छत भी उड़ गयी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलाघाट इलाके के प्रयाग गांव में कम से कम चार से पांच अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कोलाघाट में आनंद माइती के घर में अवैध पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी. विस्फोट के कारण घर की छत उड़ गयी और दीवारें तथा खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि धमाके की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

मई 2023 में एगरा के खादिकुल गांव में हुआ था विस्फाेट: बता दें कि इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले की कई जगहों पर अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं. मई 2023 में एगरा स्थित खादिकुल गांव स्थित एक घर में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी में हुए धमाका में 12 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं, भूपतिनगर में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की जान गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें