कुणाल घोष ने पुरानी बातों को सामने लाने की जतायी आशंका

राज्यपाल प्रकरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:16 PM

राज्यपाल प्रकरण कोलकाता. मीडिया में राज्यपाल के आरोप पर कोलकाता पुलिस के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल में अगर साहस है, तो वह जांच का सामना करें. पुलिस नियम कानून के दायरे में रह कर काम करती है. अब अगर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो पुरानी बातें फिर उभर कर सामने आयेंगी. कुणाल ने पुरानी बातों का पुलिंदा फिर से खोलने के संकेत में राज्यपाल के खिलाफ लगे विभिन्न आरोपों से जोड़ रहे हैं. दो विधायकों की शपथ को लेकर हुई जटिल स्थिति के समय जो बातें उठी थीं, वे फिर से उठ सकती हैं. हालांकि दोनों विधायक शपथ ले चुके हैं और स्थिति सामान्य हो गयी है. अब पुलिस अधिकारियों को लेकर जटिलता बनेगी, तो आरोप फिर से सामने आ सकते हैं. खबर के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय से राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल व डीसी (सेंट्रल) इंदिरा मुखोपाध्याय के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके आधार पर इन दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक काईवाई की बात सामने आ रही है. कुणाल ने कहा कि वह अपनी व्यक्तिगत राय दे रहे हैं. यह पार्टी का वक्तव्य नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version