प्रतिनिधि, बशीरहाट.
जर्जर सड़क पर जमे गंदे पानी से स्नान कर लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की. घटना उत्तर 24 परगना का बादुरिया है. वहां के अटुरिया पंचायत के तेलीपुकुर इलाके के निवासियों ने यह अनोखा विरोध जताया. स्थानीय पंचायत के अधिकारियों शीघ्र सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है.
बताया गया है कि स्थानीय लोगों की शिकायत है कि तेलीपुकुर के किनारे से बाबू स्ट्रीट जंक्शन तक सड़क बेहद खराब है. बड़े-बड़े गड्ढों मे पानी जम जाता है. वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती. अगर इलाके में कोई बीमार पड़ जाये, तो एंबुलेंस भी नहीं जा पाती, रोगी को कंधे पर टेंटुलिया रोड तक ले जाना पड़ता था और वहां से गाड़ी से अस्पताल. इधर घटना की जानकारी पाकर ऑटुरिया पंचायत प्रमुख पूर्णिमा सरकार ने कहा कि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है