12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में भाजपा के दो नेताओं के बीच दिखी गुटबाजी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ग्रामीण हावड़ा में भाजपा के दो नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आयी है. दोनों नेताओं की ओर से 150 मीटर की दूरी में दो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

हावड़ा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ग्रामीण हावड़ा में भाजपा के दो नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आयी है. दोनों नेताओं की ओर से 150 मीटर की दूरी में दो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पहला शिविर उलबेड़िया के मंशातला में स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरूण उदयपाल चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुई, जबकि दूसरा शिविर थोड़ी ही दूरी पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनुपम मल्लिक ने आयोजित की थी. दूसरे शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था थी. श्री मल्लिक के शिविर में पूर्व सांसद दिलीप घोष और दिव्येंदू अधिकारी भी पहुंचे थे. हालांकि दोनों नेताओं ने इस शिविर को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा के आदेश पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. आखिर एक ही जगह पर दो शिविर आयोजित क्यों की गयी, इसका जवाब स्पष्ट रूप से दोनों नहीं दे सके. शनिवार को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती थी. पूरे राज्य में भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में उलबेड़िया भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरुण उदय पाल चौधरी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. अनुपम मल्लिक ने भी इसी इलाके में शिविर का आयोजन कर दिया. इस बारे में पूछे जाने पर श्री मल्लिक ने बताया कि जिला कमेटी की ओर से मुझे रक्तदान शिविर के बारे में कुछ नहीं बताया गया. इसलिए मैंने प्रदेश कमेटी के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें