बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बरानगर में लंबे समय से बंद एक दवा कारखाने की चिमनी चक्रवात रेमाल की चपेट में आकर गिर गयी. इससे वहां खड़े आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, तांतीपाड़ा इलाके में सड़क किनारे एक घर पर बरगद का पेड़ गिर गया. स्थानीय पार्षद तितली पात्रा को घटना खबर दी गयी. इसके बाद नगरपालिकाकर्मियों ने घर मंें फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
मंदिर पर गिरा 700 साल पुराना बरगद का पेड़
हल्दिया. तूफान रेमाल के चलते हुई बारिश के कारण रविवार रात को पांसकुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच स्थित शिव मंदिर के ऊपर 700 साल पुराना एक बरगद का पेड़ गिर गया, जिससे मंदिर के सामने का एक हिस्सा ढह गया. खबर मिलते ही नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से पेड़ को वहां से हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है