28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर विस्फोट के मामले में कारखाने का मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर बेलुड़ इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया.

हावड़ा. बेलुड़ स्क्रैप आयरन फैक्टरी में सिलिंडर विस्फोट मामले में पुलिस ने कारखाने के मालिक प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर बेलुड़ इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. वहां उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया.

मंगलवार को दोपहर में करीब बारह बजे जोरदार विस्फोट से बेलुड़ का बजरंगबली इलाका दहल गया था. धमाका विक्टोरिया लोहा मार्केट में स्थित एक फैक्टरी में हुआ था. शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा कटिंग के लिए इस्तेमाल किये गये ऑक्सीजन सिलिंडर के फटने से हुआ था. विस्फोट इतना तेज था कि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. विस्फोट की तीव्रता से एक श्रमिक का हाथ तो दूसरे का पैर उड़ गया. दोनों का इलाज कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हावड़ा पुलिस के नॉर्थ डिवीजन के शीर्ष अधिकारी विशेषज्ञों के साथ शीघ्र ही घटनास्थल का दौरा करेंगे. इसके अलावा जांच में यह भी देखा जा रहा है कि फैक्टरी के पास वैध परमिट है या नहीं. फायर लाइसेंस, ट्रेड लाइसेंस की भी जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें