नदी का जलस्तर बढ़ने से फेयर वेदर ब्रिज डूबा
यह ब्रिज ही ग्रामीणों के आने जाने का जरिया है. ब्रिज के पानी में डूब जाने से कई इलाकों का आपस में संपर्क टूट गया.
खड़गपुर. झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर इलाके में मौजूद डुलुंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी पर बना फेयर वेदर ब्रिज डूब गया. इस कारण ग्रामीणों को इस पार से उस पार जाने में परेशानी हो रही है. मालूम हो कि डुलुंग नदी पर बने फेयर वेदर ब्रिज का इस्तेमाल महापाल ,बेलियाबेड़ा ,रंगड़ा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण करते हैं. यह ब्रिज ही ग्रामीणों के आने जाने का जरिया है. ब्रिज के पानी में डूब जाने से कई इलाकों का आपस में संपर्क टूट गया. मालूम हो कि इलाके में कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिससे डुलुंग नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी पर बना फेयर वेदर ब्रिज डूब गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है