जुर्माने की जमा राशि का फर्जी दस्तावेज बनाया

इसकी नगरपालिका द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 1:48 AM

बैरकपुर. उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के पलता श्रीपल्ली निवासी माखन लाल विश्वास नामक व्यक्ति पर अवैध निर्माण को लेकर लगाये गये जुर्माने की राशि को जमा कर देने का फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है. इसकी नगरपालिका द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक एक माह पहले ही नगरपालिका ने उक्त व्यक्ति पर अवैध निर्माण को लेकर 3.49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. कुछ दिनों के बाद नगरपालिका की ओर से यह राशि तीन लाख कर दी गयी. इसके बाद भवन निर्माण के लिए उत्तर बैरकपुर नगरपालिका में उसके द्वारा जमा किये गये दस्तावेजों में देखा गया कि माखन ने 1.50 लाख जमा किया है और तब नगरपालिका ने जांच शुरू की, तो पाया कि वह जुर्माना जमा करने का दस्तावेज फर्जी है. इधर, नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष ने कहा है कि फर्जीवाड़े की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version