नकली नोट छापने के प्रिंटर व पेपर भी किये गये बरामद प्रतिनिधि, बशीरहाट. सातवें व अंतिम चरण के चुनाव से पूर्व उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के वर्णालीपाड़ा इलाके में शुक्रवार देर रात एक बहुमंजिली इमारत में छापेमारी कर पुलिस ने 22 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये. साथ ही रंगीन प्रिंटर, नोट के पेपर सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गयी. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ””””स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप”””” (एसओजी) और बशीरहाट थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. उक्त इमारत में एक फ्लैट से आखिरी चरण के मतदान से पूर्व बड़ी संख्या में नकली नोट मिले. साथ ही नकली सोने का बाट, रंगीन प्रिंटर, नोट छापने वाले पेपर आदि भी मिले हैं. गिरफ्तार आठ लोगों के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि इनमें से पांच राज्य के बाहर के हैं, जबकि एक बशीरहाट और दूसरा बादुरिया का निवासी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है