छात्राओं के इलाज का सारा खर्च वहन करेगा स्कूल
प्रतिनिधि, हुगली
पांडुआ राधारानी गर्ल्स हाइ स्कूल में मंगलवार दोपहर टिफिन के समय एक बड़ा हादसा हो गया. कक्षा में छात्राओं के ऊपर पंखा गिर जाने से चार छात्राएं घायल हो गयीं. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि छात्राओं के इलाज का सारा खर्च स्कूल वहन करेगा.
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष असित चट्टोपाध्याय ने बताया कि टिफिन के समय छात्राएं क्लासरूम में बैठकर टिफिन कर रही थीं. इसी दौरान अचानक से पंखा टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे चार छात्राएं घायल हो गयीं. उन्हें पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गयी. दो छात्राओं को स्कैन के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भेजा गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. घायल छात्राओं के नाम सरस्वती महतो, नाजीरा खातून, रीना खातून और राजिका खातून हैं. सभी नौवीं की छात्रा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है