वज्रपात से किसान की गयी जान, बेटा भी जख्मी, हालत गंभीर
खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर किसान की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
कल्याणी. खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर किसान की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार सुबह नदिया जिले के हरिणघाटा थाना अंतर्गत कस्तडांगा दो नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मृत किसान का नाम अमीर मंडल (50) बताया गया है, जबकि घायल बेटे का नाम अमजद मंडल (33) है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी के जेएनएम अस्पताल भेज दिया गया है. इस बीच, अमजद को कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है