रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली की कार्यकारिणी का चुनाव आज

40 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे 738 मतदता

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:43 PM

रानीगंज.

सात वर्षो के पश्चात रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली की कार्यकारिणी समिति का चुनाव गुरुवार को होगा. दो निर्दलीय सहित 40 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय 738 मतदाता करेंगे. मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है. चुनाव के को चेयरमैन विष्णु खेतान ने कहा कि 11 अप्रैल को सुबह नौ बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जो शाम पांच बजे तक चलेगी. कुल आठ बूथ बनाये गये हैं. नौ बुजुर्गों एवं शारीरिक रूप से दुर्बल पांच मतदाताओं का मतदान पोस्टल बैलेट से होगा. चुनाव के पश्चात मतगणना होगी. इस चुनाव में पहले 57 प्रत्याशी मैदान में थे. लेकिन उनमें से 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इस समय 40 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि कुल 738 मतदाता 40 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उल्लेखनीय है कि चुनाव में दो दल आमने-सामने हैं. एक तरफ हर्षवर्धन खेतान, अनीश पोद्दार समर्थित 19 उम्मीदवारों की टीम, द यंग टर्क्स है, तो दूसरी तरफ सुनील गनेरीवाला, विकास सतनालिका की 19 उम्मीदवारों की टीम ‘इक्वल राइट्स फ्रंट’ है. जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवार महेंद्र कुमार साव एवं राजेश टांटिया हैं.

Next Article

Exit mobile version