West Bengal : बर्दवान में विद्युत तार की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत
West Bengal : पूर्व बर्दवान जिले के कालना नगर पालिका के दस नंबर वार्ड के पाल पाड़ा स्थित भागीरथी नदी में कई सौ मीटर मिट्टी धसान से नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गया है.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के कोना पाड़ा इलाके में चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के कारण विद्युत तार टूटकर गिरने से विद्युत तार की चपेट में आने से पिता पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार सुबह घटी इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर उन्हे पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने मृतकों का नाम तरुण सिंह (30) फोरेन सिंह (64) बताया है. ये लोग मेमारी थाना क्षेत्र के कोना पाड़ा के ही रहने वाले थे.
पिता पुत्र दोनों ही काम के सिलसिले में निकले थे घर से
परिवार के लोगों ने बताया की आज सुबह पिता पुत्र दोनों ही काम के सिलसिले में घर से निकल कर जा रहे थे तभी घर से कुछ दूरी पर ही आंधी-तूफान के कारण टूट कर जमीन पर गिरी विद्युत तार की चपेट में आने से दोनों को करंट लग गया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने दोनों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया .जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष भी देखा गया.
IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ऐसे दी बधाई
चक्रवाती तूफान रेमाल को लेकर आतंक कालना में, धसान जारी
पूर्व बर्दवान जिले के कालना नगर पालिका के दस नंबर वार्ड के पाल पाड़ा स्थित भागीरथी नदी में कई सौ मीटर मिट्टी धसान से नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गया है. चक्रवाती तूफान रेमाल को लेकर शुरू हुआ तेज बारिश और आंधी तूफान के मध्य ही नदी में बढ़े जल स्तर के कारण तटवर्ती इलाके में मौजूद पाल पाड़ा का काफी खेतिहर भूमि तेज कटान के कारण नदी के गर्भ में समा गया. इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है. घटना को लेकर नगर पालिका और जिला प्रशासन इस दिशा में उक्त गांव में विशेष नजरदारी चला रही है. घटना को लेकर गांव के लोगों को अन्य सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया है.