बर्दवान में टूट कर गिरे तार से लगा करंट, पिता-पुत्र की मौत

मृतकों के नाम तरुण सिंह (30) व फॉरेन सिंह (64) बताये गये हैं. ये लोग रिश्ते में पिता-पुत्र थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:07 AM

बर्दवान/पानागढ़. चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना क्षेत्र के कोनापाड़ा में बिजली का तार टूट कर गिर गया. उस तार का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी.

सोमवार सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में शोक छा गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृतकों के नाम तरुण सिंह (30) व फॉरेन सिंह (64) बताये गये हैं. ये लोग रिश्ते में पिता-पुत्र थे. दोनों लोग मेमारी थाना क्षेत्र के कोनापाड़ा के निवासी थे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार सुबह पिता-पुत्र काम के सिलसिले में घर से निकल कर जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूर आंधी से टूट कर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ गये. इससे लगे करारे करंट से दोनों लोगों की जान चली गयी. अचेत पिता-पुत्र को स्थानीय लोग नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत करार दिया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version