Loading election data...

रानीगंज : स्कूली छात्र की तालाब में डूबने से हुई मौत

पिछले दो दिनों से लापता किशोर का शव बरामद किया गया. उसकी मौत तालाब में डूबने से हुई थी. मृत किशोर की पहचान रितेश मंडल (15) के तौर पर की गयी है. गत 22 जुलाई को अंडाल के मदनपुर पंचायत के पलाशवन चंडीतला इलाके के रहने वाला रितेश मंडल लापता हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:30 PM

रानीगंज.

पिछले दो दिनों से लापता किशोर का शव बरामद किया गया. उसकी मौत तालाब में डूबने से हुई थी. मृत किशोर की पहचान रितेश मंडल (15) के तौर पर की गयी है. गत 22 जुलाई को अंडाल के मदनपुर पंचायत के पलाशवन चंडीतला इलाके के रहने वाला रितेश मंडल लापता हो गया था. सूत्रों के अनुसार, रितेश अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया था. जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो रितेश के घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन वह नहीं मिला. मंगलवार को रितेश के परिजनों ने अंडाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. बुधवार को दोपहर 12 बजे के आसपास, स्थानीय लोगों ने अंडाल में बाबुइसोल कॉलोनी के सामने एक परित्यक्त खदान में एक किशोर का शव तैरता हुआ देखा. चूंकि यह खदान रानीगंज थाने के अधीन थी, इसलिए रानीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को सुनसान खदान से बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान करने के लिए अंडाल थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले रितेश के पिता को सूचना दी गयी, उसके पिता ने मृतक की पहचान अपने बेटे के तौर पर की. मृत रितेश के पिता श्रीकांत मंडल ने रितेश के दो दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में रितेश के दोनों दोस्तों को सब कुछ पता था, उन्होंने इस मामले को छिपाया. पुलिस ने रितेश के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. श्रीकांत मंडल ने कहा कि रितेश कभी तालाब में नहाने नहीं गया तो वह खदान में नहाने कैसे चला गया? इसलिए उन्हें रितेश के दो दोस्तों पर शक है. गौरतलब है कि इसी महीने अंडाल के दामोदरनर में वीडियो रील बनाने के दौरान तीन युवतियां नदी में डूब गयीं थीं. इस घटना में दो की मौत हो गयी और एक को जिंदा बचा लिया गया. जबकि सोमवार को भी अजय नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब रहे थे लेकिन सिविक वालंटियर और स्थानीय एक व्यक्ति के प्रयास से उनकी जान बचा ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version