Loading election data...

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, महिला अधिवक्ता ने किया हाइकोर्ट का रुख

महिला अधिवक्ता ने याचिकाकर्ता के पति पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:06 AM

कोलकाता. याचिकाकर्ताओं को कानूनी सहायता प्रदान करनेवाली महिला अधिवक्ता स्वयं कानूनी पचड़े में पड़ गयी हैं, इससे निकलने के लिए अधिवक्ता ने हाइकोर्ट का रूख किया है. महिला अधिवक्ता ने याचिकाकर्ता के पति पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी, इसलिए पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत पर रिया दास नाम की वकील ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामले की सुनवाई अदालत की गर्मी की छुट्टियों के बाद होनी है. जनवरी महीने में अधिवक्ता ने पति से प्रताड़ित पत्नी से संबंधित एक मामले में एक महिला वादी को कानूनी सहायता प्रदान की. लेकिन शिकायत के बाद से वकील के पास एक के बाद एक फोन आने लगे. कथित तौर पर अप्रैल से महिला का पति उनको फोन पर गालियां दे रहा है. साथ ही उनका फोन नंबर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया है. जिसके बाद से महिला अधिवक्ता को कई जगहों से फोन करके परेशान किया जा रहा है. अधिवक्ता ने पहले निश्चिंदा पुलिस स्टेशन और फिर हावड़ा सिटी पुलिस, डीसीपी नॉर्थ और हावड़ा साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन अभी तक मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब महिला अधिवक्ता ने इसे लेकर हाइकोर्ट का रूख किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version