बीरभूम
.बीरभूम जिला पुलिस की एक महिला सहायक अवर निरीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में नहीं जाने के लिए आवेदन करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को फेसबुक पर लाइव आकर अपने हाथ की नस काट ली. इस घटना के बाद जिला पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. घायल महिला सहायक अवर निरीक्षक का नाम छाविला खातून है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखोपाध्याय ने कहा, मामला उनके संज्ञान में आया है. वह मामले की जांच कर रहे हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सिउड़ी डीइबी ने पोस्टिंग सहायक अवर निरीक्षक छाविला खातून ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को बार बार अनुरोध किया था कि वह लोकसभा चुनाव ड्यूटी में बाकुंड़ा जिले के इंदास में पोलिंग ड्यूटी में नहीं जायेंगी. इसके पीछे उन्होंने अपनी मां की शारीरिक स्थिति और खराब तबीयत का हवाला दिया था. लेकिन इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई और उन्हें ड्यूटी में जाने के लिए दवाब मिलने लगा तो उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर रोते हुए अपने हाथ की नस काट ली.
उक्त महिला पुलिस अधिकारी ””स्वप्नपुरी”” नामक एक वृद्धाश्रम भी चलाती हैं. वृद्धााश्रम की एक निवासी भी काफी बीमार है. पुलिस अधिकारी ने ऐसे कई कारणों का हवाला देते हुए वोटिंग ड्यूटी में न जाने का अनुरोध किया था. हालांकि, जैसा कि फेसबुक लाइव पर देखा गया, एक महिला दौड़कर आई और उसके हाथ से ब्लेड छीन लिया. जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार छाविला खातून की जगह किसी को नहीं भेजा गया है. फिलहाल उनकी तबीयत खराब होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है