हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच पांचवां चरण संपन्न
हावड़ा व उलबेड़िया लोकसभा
हावड़ा व उलबेड़िया लोकसभा
हावड़ा.जिले की दो संसदीय सीटें (हावड़ा व उलबेड़िया) में राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हिंसा और मारपीट की छिटपुट घटनाओं के बीच सोमवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान सुबह तय समय के मुताबिक सात बजे शुरू हुआ. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटने लगी थी. प्रत्येक बूथों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात दिखे. गर्मी से परेशान कतार में खड़े मतदाताओं को तब राहत मिली, जब एक घंटे की मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं, कई मतदान केंद्रों पर इवीएम खराब होने से मतदाताओं को लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. लिलुआ में पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट: मतदान शुरू होते ही लिलुआ भारतीय स्कूल में पीठासीन अधिकारी गौतम मन्ना के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि दो महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की. उन पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी डॉ रथीन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. इसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ.सलकिया में एक अपार्टमेंट के गार्ड को गोली मारने की धमकी: मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत श्री अरविंद रोड स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के गार्ड मंजूर खान को कुछ युवकों ने गोली मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि 10 से 12 युवक बाइक से पहुंचे और अपार्टमेंट के मेन गेट पर ताला लगाने को कहा. युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बाहर न निकलें. गेट खोलने पर गोली मार दी जायेगी. गेट करीब दो घंटे तक बंद रहा.
माकपा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट: मध्य हावड़ा के कासुंदिया महाकाली गर्ल्स स्कूल में माकपा के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा के पोलिंग एजेंट को वहां से खदेड़ दिया. वहीं, उत्तर हावड़ा के सलकिया के त्रिपुरा राय लेन में माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी.पांचला के उन्सानी में भिड़े तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ता: पांचला के उन्सानी के षष्ठीतला में केंद्रीय बल के जवानों के सामने ही तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के जख्मी होने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी डॉ रथीन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. हालात को काबू में करने के लिए केंद्रीय बल के जवानों और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
डोमजूर में माकपा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट, तनाव : वहीं, श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के डोमजूर में बूथ संख्या 246 में माकपा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट किये जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. खबर मिलते ही माकपा प्रत्याशी दिप्सिता धर मौके पर पहुंचीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है