Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव लोकसभा केंद्र के स्वरूपनगर के नवावकाठी इलाके में 127 नंबर बूथ पर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ भाजपा कर्मी मतदान करने जा रहे थे, उसी दौरान बांस-लाठी-लोहे के रॉड से कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने घेरकर हमला किया. जिसमें अनामिका मंडल नामक महिला भाजपा कर्मी का सिर फट गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा और तीन भाजपा (BJP) समर्थक घायल है. भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है. वहीं तृणमूल का दावा है कि इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. सब बेबुनियाद आरोप है.
तृणमूल-भाजपा समर्थकों में मारपीट
गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वे लोग बैठे थे, तभी आकर वोट देने के लिए बाधा दिया गया. विरोध करने पर बांस, लाठी और लोहे की रॉड से हमला किया गया. वोटरों व भाजपा के लोगों को मारने-पीटने का आरोप तृणमूल के खिलाफ लगा है. बनगांव के भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रशासन पूरी तरह से व्यर्थ है. केंद्रीय वाहिनी का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है.
Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, चुनाव में हार सामने देख टीएमसी की हताशा चरम पर
स्वरूपनगर में शांतनु ठाकुर का काफिला रोक कर विरोध प्रदर्शन
मालूम रहे कि स्वरूपनगर के बालती इलाके में मतदाताओं को कथित तौर पर घर- घर जाकर तृणमूल द्वारा डराने-धमकी देने की खबर पाकर पहुंचे बनगांव के भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर को लौटते समय ही रास्ते में तृणमूल समर्थित लोगों ने उनका काफिला रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सुरक्षा में मौजूद केंद्रीय बल के जवानों ने हटाने की कोशिश की, तो कुछ देर बाद बहस व झड़प की नौबत आ गयी. फिर मौके पर पहुंची विशाल पुलिस वाहिनी की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया. भाजपा नेता वृंदावन सरकार ने आरोप लगाता है कि बालती, हकीमपुर, बिथारी इलाके में मतदान पूर्व वोटरों व भाजपा एजेंट को डराया धमकाया गया. वहीं बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष निरुपम दास ने सारे आरोप को खारिज किया और कहा कि सांसद रहते हुए गत पांच साल क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया गय है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी