मस्जिद मोहल्ला में तृणमूल के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई, तीन गिरफ्तार
मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दुर्गापुर. शहर के वार्ड 17 के बेनाचिटी का मस्जिद मोहल्ला तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई से रणक्षेत्र बन गया. हिंसक झ़ड़प से इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर भारी पुलिस बल वहां पहुंचा, तब हालात काबू में आये. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गयी. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामले पर अगली सुनवाई 12 जून को होगी. आरोपियों के नाम मोहम्मद दानिश(21), सलीम अख्तर (30 ) व मुश्ताक अहमद(34) बताये गये हैं. उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 448/341/323/325/307/ 379 /506/ 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो मस्जिद मोहल्ला में तृणमूल के पुराने और नये कार्यकर्ता इलाके में वर्चस्व कायम करने में लगे हुए हैं. इसके चलते ही उनमें झड़प हो गयी. शुक्रवार सुबह नये गुट के मोहम्मद निसार के साथ पुराने गुट के सदस्यों की किसी बात को लेकर अनबन हो गयी. शाम ढले दोनों गुटों में हिंसक झड़प होने लगी. आरोप है कि दोनो गुटों के बीच कहासुनी होने के बाद हाथापाई होने लगी. इससे इलाके में उत्तेजना फैल गयी. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची. फिर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को थाने बुला कर सुलह करायी गयी. झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है