12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमजूर : आजाद हिंद फौज स्मृति महाविद्यालय में तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों में मारपीट

डोमजूर स्थित आजाद हिंद फौज स्मृति महाविद्यालय में तृणमूल नेता तूफान घोष को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के दो गुट आपस में भिड़ गये

तृणमूल नेता तूफान घोष को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर एक गुट ने किया प्रदर्शन

संवाददाता, हावड़ा

डोमजूर स्थित आजाद हिंद फौज स्मृति महाविद्यालय में तृणमूल नेता तूफान घोष को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस मारपीट में दोनों गुटों के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति बेकाबू होते देख रैफ और कॉम्बैट फोर्स को मौके पर बुलाया. इसके बाद स्थिति काबू में आयी.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कॉलेज की 12 सदस्यीय प्रबंधन समिति की एक बैठक थी. बैठक में तूफान घोष को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना दिया गया. यह खबर मिलते ही तृणमूल छात्र परिषद का एक गुट बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगा. यह देख दूसरा गुट भड़क गया और दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. एक गुट के छात्रों ने बताया कि जेबीपुर के विधायक सीतानाथ घोष के करीबी तूफान घोष को अध्यक्ष बनाया गया है. यह नियम के खिलाफ है, क्योंकि उनका इस कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही वह कई पदों पर पहले से ही हैं.

उन पर भ्रष्टाचार का भी आरोप है. एक व्यक्ति एक से अधिक पद पर नहीं रह सकता है. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रबंधन से मांग की कि उन्हें जल्द इस पद से हटाया जाये. अगर उनलोगों की मांगे नहीं मानी गयीं, तो वे लोग हावड़ा-आमता रोड पर पथावरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें