हुगली. सिंगूर में कोऑपरेटिव चुनाव के दौरान हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर सहकारी कृषि विकास समिति लिमिटेड के प्रतिनिधि का चुनाव रविवार को हो रहा था. कुल 45 सीटों के लिए तीन स्थानों पर वोटिंग चल रही थी. गोविंदा धारा ने सत्ता दल के खिलाफ फर्जी वोट डालने एवं बाहरी लोगों द्वारा धक्के देने का आरोप लगा है. यह भी आरोप है कि वाम समर्थित उम्मीदवार देबाशीष मुखर्जी को पीटा गया. देबाशीष का कहना है कि तृणमूल समर्थित बाहरी लोगों ने फर्जी वोट डाले और उन्हें पीटा. वहीं, तृणमूल समर्थित उम्मीदवार गोविंद धारा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है