पैसा लेने वाले तृणमूल नेताओं के खिलाफ एफआइआर करें: सलीम
एसएससी पैनल खारिज होने पर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि देश में योग्य लोगों के सामने नौकरी का सबसे बड़ा संकट है.
कोलकाता. एसएससी पैनल खारिज होने पर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि देश में योग्य लोगों के सामने नौकरी का सबसे बड़ा संकट है. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. तृणमूल कांग्रेस के राज में पश्चिम बंगाल की हालत संगीन हुई है. पहले वाममोर्चा सरकार के समय नियमित तौर पर सभी विभागों में नियुक्तियां होती थीं. लेकिन आज हालात यह है कि स्वास्थ्य सेवा में स्थिति भयावह है. उन्होंने कहा कि वह खुद योग्य लोगों को वंचित करने व नौकरी देने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों के साथ रहे हैं, लेकिन चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी ने हमेशा उनके साथ छल किया. लोगों को वंचित करने के खिलाफ जब वामपंथी वकील हाइकोर्ट गये तो मामले की जांच शुरू हुई. अब जो पैनल खारिज हुआ है. उसमें एक बड़ी संख्या योग्य लोगों की है. जिनको नौकरी गंवानी पड़ी. इसके लिए पूरी तरह से ममता बनर्जी जिम्मेवार हैं. क्योंकि उनके ही आदेश पर राज्य में भ्रष्टाचार हो रहा है. यह दुर्भाग्य है कि जिनकी नौकरी गयी है, उनको वेतन वापस देना पड़ेगा. लेकिन जो लोग योग्य हैं, वे भी इस फैसले के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में वह नौकरी गंवाने वाले लोगों से अपील करते हैं कि वे लोग यदि रुपये देकर नौकरी लिये हैं तो सबसे पहले जिन तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को रुपये दिये हैं, उनके खिलाफ एफआइआर करें, क्योंकि उन लोगों की वजह से जहां वे प्रताड़ित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर योग्य लोग वंचित हुए हैं.