बांकुड़ा.
बांकुड़ा के एमडीवी डीएवी स्कूल के बारहवीं के छात्र अयन को 11 से 15 नवंबर तक संयुक्त राज्य अमेरिका में अलबामा विश्वविद्यालय के यूनाइटेड स्पेस रॉकेट सेंटर में विशेष कार्यशाला में भाग लेने का मौका मिला है. चयन को लेकर परिवार के साथ साथ स्कूल भी गर्व महसूस कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अयान देघुरिया को अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम 2024 में भाग लेने के लिए चयन कर लिया गया है. एइएक्सए, इस अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारहवें संस्करण की मेजबानी करेगा. यह कार्यशाला 11 से 15 नवंबर तक चलेगी, जहां छात्र, विशेषज्ञों के एक पैनल के सामने अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे और एसटीइएम और एयरोस्पेस वक्ताओं को सुनेंगे. विजेता योजनाओं की टीम के सदस्यों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा और एक विशेष स्नातक समारोह में समापन प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इस बारे मे अयन देघुरिया का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत उसका चयन हुआ है. कार्यशाला अमेरिका के अलाबामा विश्वविद्यालय में आयोजित होगी. जहां अपनी योजनाओं को दिखाने का मौका मिलेगा. बचपन से ही अंतरिक्ष के प्रति उसकी रुचि रही है. इससे पहले भी देश के कई संस्थानों में अपनी योजना को दिखाने का मौका उसे मिल चुका है. अयन के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उसे बचपन से ही अंतरिक्ष विज्ञान में विशेष रुचि रही है. इससे पहले वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुका है. अब सपना पूरा करने का मौका हाथ आया है. मां शिप्रा देघुरीया का कहना है कि यह एक अच्छी उपलब्धि है. उन्हें अच्छा लग रहा है. अगर स्पॉन्सरशिप मिल जाती तो उसका सपना साकार हो सकता है. अलबामा विश्वविद्यालय के यूनाइटेड स्पेस रॉकेट सेंटर में होने वाली कार्यशाला में भारत के अयन सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में से चयनित प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लागू होंगे. लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी कमलपुर के देघुरिया परिवार में चिंता का कोई अंत नहीं है. उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं. अयन के पिता एक निजी संस्था में कर्मचारी हैं. यात्रा सहित अन्य खर्चों को पूरा करना उनके लिए बेहद कठिन है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर कोई आर्थिक मदद के साथ खड़ा हो तो अयन का सपना पूरा हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है