24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन में हेराफेरी को लेकर डीएसपी के दो अफसरों पर प्राथमिकी

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के दो उच्चाधिकारियों पर रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन राशि में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की हेराफारी करने का आरोप लगा है.

दुर्गापुर. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के दो उच्चाधिकारियों पर रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन राशि में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की हेराफारी करने का आरोप लगा है. डीएसपी प्रबंधन की ओर से दोनों अधिकारियों के खिलाफ दुर्गापुर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है. आरोपी अधिकारी डीएसपी के वित्त विभाग के डीजीएम पिनाकी राज मुखोपाध्याय और डिप्टी मैनेजर ध्रुवज्योति राय बताये गये हैं. इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि इस बाबत डीएसपी प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है. आरोपियों पर दुर्गापुर थाने में आइपीसी की धारा 420/ 409/ 418/ 467 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में दोनों अफसरों की गिरफ्तारी हो सकती है. मामले के प्रकाश में आने के बाद दोनों अधिकारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. सबसे पहले ट्रेड यूनियन के एक नेता ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की थी, जो जल्द ही वायरल हो गयी. पिनाकी राज बंद्योपाध्याय को फोन करने पर डीजीएम ने कहा कि प्रबंधन से उनकी मुअत्तली की सूचना नहीं है. उनके मुताबिक यदि कोई मामला है, तो बुलाये जाने पर इंक्वायरी कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखूंगा. दूसरे अधिकारी ध्रुवज्योति राय को फोन करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. सूत्रों के दावे पर यकीन करें, तो दोनों आरोपी अधिकारियों पर वर्ष 2017 के बाद प्लांट से रिटायर हुए करीब 50 से 60 कर्मचारियों को मिलनेवाली पेंशन की राशि में हेरफेर की गयी है. किसी कर्मचारी को अधिक, तो किसी को कम राशि दी गयी है. इससे श्रमिकों के बीच प्रबंधन के खिलाफ रोष है. किसी श्रमिक ने इसकी शिकायत विभाग में कर दी थी. जिसका संज्ञान लेकर प्रबंधन ने वित्त विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करायी. विजिलेंस व कई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट मिलने के बाद वित्त विभाग के दो अफसरों के नाम सामने आये. फिर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों की मानें, तो दिल्ली ऑडिट ऑफिस से जांच के बाद ही यहां कार्रवाई की गयी है. इस बारे में इंटक(डीएसपी यूनिट) के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित ने कहा कि हेराफेरी के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मामले से जुड़े हर अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें