रात में मजदूर की पिटाई की घटना के 15 दिनों के बाद थाने में प्राथमिकी

पीड़ित रोहित की अगर माने तो उसको उसके घर से जबरन उठा ले जाने व उसकी लाठी डंडो से पिटाई करवाने के पीछे इलाके के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू का हाथ बताया जा रहा है, तृणमूल पार्षद के इशारे पर ही उसकी पिटाई की गयी है,

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:07 PM

आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 65 के मजीदिया पार्क इलाके से रोहित पांडे नामक मजदूर को रात में बिजली के खंभे से बांध कर पांच आरोपियों ने बुरी तरह पीटा था. घटना के 15 दिनों बाद पांच आरोपियों बबलू कुरैशी, जमशेद रईन, छोटू रईन, मोहमद मोनू व बंटी अंसारी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की गयी है. शुक्रवार 14 जून को नामजद अभियुक्तों पर कुल्टी थाना में केस नंबर 270/24 की आईपीसी की धारा 342, 323,325,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित रोहित की अगर माने तो उसको उसके घर से जबरन उठा ले जाने व उसकी लाठी डंडो से पिटाई करवाने के पीछे इलाके के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू का हाथ बताया जा रहा है, तृणमूल पार्षद के इशारे पर ही उसकी पिटाई की गयी है, रोहित ने यह भी बताया की उसके साथ हुई मारपीट की घटना 27 तारीख हो घटी है, तब से वह आरोपियों की गिरफ़्तारी व उनको उनके किए की सजा दिलवाने की शिकायत लेकर कुलटी थाने का चक्कर लगा रहा है, पर कुलटी थाना उनकी शिकायत लेने की तो दूर की बात उनसे सही ढंग से बात तक नही कर रही थी, जिसके बाद घटना की सिसिटीवी फुटेज वायरल होते ही कुल्टी थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित रोहित पांडे की शिकायत को दर्ज कर लिया. बावजूद उसके 24 घंटा बीत जाने के बाद भी आरोपियों के ऊपर अबतक कोई कार्रवाई नही हुई,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version