डायमंड हार्बर लोकल में लगी आग, दहशत में आये रेलयात्री

सियालदह-डायमंड हार्बर लोकल (34832) ट्रेन में रविवार को आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गयी. ट्रेन जब सुभाषग्राम स्टेशन पहुंची, तो निचले हिस्से से लपटें उठने लगीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:48 AM

करीब तीन घंटे तक सुभाषग्राम स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

यात्रियों को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा गया

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह-डायमंड हार्बर लोकल (34832) ट्रेन में रविवार को आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गयी. ट्रेन जब सुभाषग्राम स्टेशन पहुंची, तो निचले हिस्से से लपटें उठने लगीं. ट्रेन की बोगी धुएं से भर गयी. यह देख यात्री चिखने-चिल्लाने लगे. यात्रियों ने ट्रेन को सुभाषग्राम स्टेशन पर ही रोक दिया. दोपहर 12.22 बजे हुई घटना के बाद ट्रेन करीब तीन घंटे स्टेशन पर ही रुकी रही. सूचना मिलने के बाद रेलवे के इंजीनियर और परिचालन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना की गयी. इस दौरान सियालदह मंडल में सोनारपुर-बारुईपुर-लक्ष्मीकांतपुर और सोनारपुर-बारुईपुर-डायमंड हार्बर सेक्शन की डाउन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. हालांकि सियालदह-बजबज और सियालदह-कैनिंग सेक्शन में ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं. प्रारंभिक अनुमान है कि यांत्रिक खराबी के कारण यह घटना हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद डायमंड हार्बर लोकल में सवार यात्रियों को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा गया. स्थिति सामान्य होने तक सोनारपुर और बारुईपुर के बीच अप-डाउन में ट्रेनों का परिचालन एक ही लाइन से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version