कुदघाट मेट्रो स्टेशन के खंभों में लगी आग, 25 मिनट सेवा रही बाधित

सुबह ऑफिस आवर में शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन पर यांत्रिक गड़बड़ी के कारण मंगलवार सुबह जहां यात्री परेशान रहे, वहीं शाम को मेट्रो में फिर समस्या देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:43 AM

कोलकाता. सुबह ऑफिस आवर में शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन पर यांत्रिक गड़बड़ी के कारण मंगलवार सुबह जहां यात्री परेशान रहे, वहीं शाम को मेट्रो में फिर समस्या देखी गयी. जानकारी के अनुसार शाम के वक्त टालीगंज स्थित कुदघाट मेट्रो स्टेशन के दो खंभों में आग लगी गयी. दोनों खंभे तपन सिंह मेमोरियल अस्पताल से भी सटे हुए हैं. इलेक्ट्रिक वायर में लगी आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया. घटना के बाद लगभग 25 मिनट तक ब्लू लाइन महानायक उत्तमकुमार से कवि सुभाष स्टेशन तक मेट्रो सेवा बाधित रही. उक्त घटना शाम 6.40 बजे हुई. 7.50 बजे मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. लेकिन शाम के व्यस्त समय के दौरान मेट्रो अस्थायी रूप से बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक कुदघाट मेट्रो रेल के पिलर में आग लगने की खबर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया. घटना के बाद एहतियात के तौर पर शाम 6.40 बजे से महानायक उत्तमकुमार से कवि सुभाष स्टेशन तक सेवा निलंबित कर दी गयी थी. हालांकि इस दौरान महानायक उत्तमकुमार से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो परिचालन सामान्य रहा.

Next Article

Exit mobile version