बांकुड़ा.
जिले के खातरा मोड़ पर देर रात एक दुकान में सिलिंडर ब्लास्ट से आग लग गयी, जिसमें एक के बाद एक दर्जनों दुकानें जल गयीं. घटना रविवार देर रात करीब 2:30 बजे की है. गनीमत ये रही कि पंप मोड़ से कुछ ही दूर पेट्रोल पंप तक आग की लपटें नहीं पहुंचीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग की लपटों में घिर कर सड़क किनारे चाय, नाश्ते, मीट व मछली बेचने की अस्थायी दुकानें जल कर राख हो गयीं. अगलगी को देख कर रात में ड्यूटी पर तैनात सिविक वॉलंटियर ने दमकल विभाग को सूचना दी. फिर दमकलकर्मी बारी-बारी से तीन इंजनों के साथ वहां पहुंचे और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में दुकानों के सारे सामान जल गये. हालांकि अग्निकांड में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. पंप मोड़ से कुछ ही दूर फायर स्टेशन है, जहां से दमकलकर्मी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गये. लेकिन उससे पहले आग की विनाशकारी लपटों में आकर आसपास की दर्जनों दुकानें जल गयीं. बाद में खातरा फायर स्टेशन और बांकुड़ा फायर स्टेशन से भी एक-एक इंजन रवाना किये गये. प्राथमिक जांच के आधार पर दमकल अधिकारी ने बताया कि एक दुकान के अंदर एलपीजी सिलिंडर फटने से आग लगी. खबर पाकर राज्य की खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योत्सना मांडी सोमवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं. स्थानीय ग्राम पंचायत के अधिकारी भी वहां पहुंचे. मंत्री ने पीड़ितों को मदद का भरोसा दिया है.