कालना में जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, खाक हो गया गोदाम

आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने कालना दमकल विभाग को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:36 AM

बर्दवान/पानागढ़. शनिवार को दोपहर पूर्व बर्दवान के कालना थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपाड़ा स्थित एक घर से लगे गोदाम में आग लग गयी, जिसमें सारा गोदाम जल कर स्वाहा हो गया. बताया गया है कि जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने कालना दमकल विभाग को सूचना दी. उसके बाद दमकलकर्मी बारी-बारी से दो इंजनों के साथ वहां पहंचे और आग बुझाने में जुट गये. करीब एक घंटा के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना को लेकर घर के मालिक संजीव नाग ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 12:00 बजे चौकबाजार व आसपास के इलाकों में जेनरेटर से लाइन दी गयी थी. जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से एक घर के गोदाम में आग लग गयी. खबर पाते ही कालना के विधायक देवप्रसाद बाग, कालना नगरपालिका के चेयरमैन आनंद दत्ता, डिप्टी चेयरमैन तपन पोड़ेल और अन्य पार्षद मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया. अग्निकांड में गोदाम के सारे सामान जल कर राख हो गये. आग में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version