न्यूटाउन : बहुमंजिली इमारत में लगी आग, मचा हड़कंप
न्यूटाउन के आकांक्षा मोड़ इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में गुरुवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया.
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के आकांक्षा मोड़ इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में गुरुवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं. घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उक्त बिल्डिंग में फंसे 22 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस बीच एक महिला बीमार हो गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक इमारत की 10वीं मंजिल पर अचानक लोगों ने धुआं निकलते देखा. इसके बाद ही लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल और पुलिसकर्मी पहुंचे. राजारहाट-न्यूटाउन के विधायक तापस चट्टोपाध्याय भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली कि आग लगी है, तो वह तुरंत पहुंचे. आग के दौरान बिल्डिंग में कुछ लोग फंसे थे, जिन्हें दमकलकर्मियों ने तुरंत बाहर निकाला. आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पाया है. यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. प्रारंभिक जांच में दमकल अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है