एनएच-60 के किनारे लाइन होटल में लगी आग

शनिवार को सुबह 7:00 बजे अस्थायी होटल के सामने सूखी घास का बोझ रखा था. उसमें अचानक आग लग गयी, जिसकी लपटों में होटल भी आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:51 PM

पांडवेश्वर. हरिपुर से पांडवेश्वर मुख्य सड़क के सोनपुर बाजारी महालक्ष्मी पैच खदान से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे अस्थायी लाइन होटल में आग लग गयी, जिसमें वहां भोजन कर रहे कुछ ग्राहकों समेत दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. आग में होटल जल कर खाक हो गया. शनिवार को सुबह 7:00 बजे अस्थायी होटल के सामने सूखी घास का बोझ रखा था. उसमें अचानक आग लग गयी, जिसकी लपटों में होटल भी आ गया. इससे होटल में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि देखते-देखते पूरा होटल जल गया. लपटों में आकर आसपास के कुछ पेड़ भी झुलस गये. होटल के रसोइया अभिजीत घोष ने बताया कि होटल के सामने रखी सूखी घास के बोझ में पहले आग लगी, जो तेजी से फैल गयी. घटना की सूचना पाते ही पांडवेश्वर थाने की पुलिस दो वाटर टैंकर के साथ वहां पहुंची. अस्थायी होटल के मालिक रामकृष्ण घोष हैं, जो पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव के निवासी हैं. वह कई वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. लेकिन आग में सबकुछ जल गया. हजारों के नुकसान की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version