दुर्गापुर. सोमवार को सुबह शहर के कोकओवेन थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्टेशन बाजार के एक गारमेंट शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग में लाखों के कपड़े जल कर राख होने की बात कही जा रही है. अगलगी की सूचना पाकर दमकलकर्मी बारी-बारी से दो इंजनों के साथ वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग कॉटन कंट्री नामक गारमेंट शोरूम की ऊपरी मंजिल पर लगी थी. चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से रविवार शाम दुर्गापुर में तेज बारिश हो रही थी. सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे कर्मचारी शोरूम खोलने पहुंचे, तो वहां ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता देख कर भयभीत हो गये. इसकी सूचना शोरूम के मालिक को दी गयी. खबर पाते ही दुकान के मालिक व आसपास की दुकानों के व्यापारी व अन्य लोग वहां पहुंच गये. पहले शोरूम के कर्मचारियों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हुए. तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. उसके बाद दमकलकर्मी दो इंजनों के साथ वहां पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया. आग में शोरूम की ऊपरी मंजिल के गोदाम में रखे कपड़े जल कर रा्ख हो गये. शोरूम के मालिक दिनेश बजाज ने कहा कि फिलहाल हुए नुकसान का आंकड़ा बताना मुश्किल है. अनुमान के मुताबिक लाखों के कपड़े जल कर राख हो गये हैं. घटना की प्राथमिक जांच के आधार पर दुर्गापुर के दमकल अधिकारी गौतम चंद्र दे ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट से यह आग लगी होगी. इसमें किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है