पूर्व एसीपी-सेंट्रल के घर में लगी आग, सारे सामान खाक

शुक्रवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन पूर्व एसीपी सेंट्रल के घर में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:52 AM

रानीगंज.

शुक्रवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन पूर्व एसीपी सेंट्रल के घर में आग लग गयी. इससे रानीगंज के अशोकपल्ली कॉलोनी में सनसनी फैल गयी. शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे आग लगी. सूचना पाकर दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. भीषण आग से एक घंटे के अंदर पूर्व एसीपी आलोक मित्रा के घर का एक हिस्सा जल कर खाक हो गया. घर में कई फर्नीचर व विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. बताया गया है कि जब घर में आग लगी, तब वहां कोई नहीं था. अगलगी को देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व एसीपी आलोक मित्रा को फोन पर दी. फिर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया. इस बीच, एक इंजन के साथ पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. घरवालों का अंदाजा था कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी. अग्निकांड में घर के ढेर सारे सामान जल कर राख हो गये हैं. इस बारे में एसीपी आलोक मित्रा के भाई इंद्रनील मित्र ने बताया कि घटना के समय वह अपने कार्य-स्थल पर थे. सूचना पाते ही उनके बड़े भाई एसीपी आलोक मित्र तुरंत वहां पहुंचे. कहा कि घर के एक हिस्से में पुराने सामान जमा करके रखे गये थे. हो सकता है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी हो. आग में घर के फर्नीचर जल गये हैं.

Next Article

Exit mobile version