बंद कमरे में लगी आग, पल भर में इलाके में फैल गया काला धुआं
उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में एक बंद कमरे में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में एक बंद कमरे में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना शनिवार रात की है. कमरे से धुआं निकलने के साथ ही पल भर में काला धुआं आसपास के इलाके में फैल गया. घटना मथुरा सेन गार्डेन लेन स्थित दो मंजिली इमारत की पहली मंजिल की है. खबर पाकर दो इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर, खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास रहनेवाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. काफी मशक्कत के बाद एक घंटे में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना के कारण काफी देर तक स्थानीय लोग आतंकित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है